सिक्किम दुःखांतिका : सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया
उत्तर सिक्किम में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सेना के 16 जवान शहीद हो गये हैं। सिक्किम के के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में सेना की एक ट्रक खाई की सरक गई। इस घटना में चार जवान घायल बताये गये हैं जिनका इलाज चल रहा है।
16 Army personnel have lost their lives, four injured in a road accident involving an Army truck at Zema, North Sikkim. The accident happened when the vehicle skidded down a steep slope while negotiating a sharp turn: Indian Army pic.twitter.com/qkulDm99Gp
— ANI (@ANI) December 23, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय सेना के तीन वाहन सैनिकों को ले जा रहे थे। यह काफिला चटन से शुरु होकर थंगु की ओर जा रहा था। गेमा की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर एक ट्रक चालक ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और ट्रक गहरी खाई जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरु कर दिया। चार घायल सैनिकों को हैलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया। दुर्घटना में 3 जुनियर कमिशन्ड ऑफिसर और 13 सैनिक शहीद हुए हैं।
Pained by the passing away of noted film personality Shri Kaikala Satyanarayana Garu. He was popular across generations for his remarkable acting skills and diverse roles. My thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2022
भारतीय सेना की ओर से इस दुर्घटना पर बयान जारी करते हुए कहा गया कि इस दुःख की घड़ी में वह शोकग्रस्त परिवारों के साथ है। परिवार को हर संभव मदद की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दुर्घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवानों का पुष्पांजलि समारोह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में कल दोपहर 12.30 से 2 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। pic.twitter.com/bEc0mFvmFV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022