गुजरात चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद मिले इन दो कांग्रेसी नेताओं की आंखें भर आईं!
By Loktej
On
अहमदाबाद के दो कांग्रेसी नेताओं ग्यासुद्दीन शेख और इमरान खेडावाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के दरियापुर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के दोनों ही कांग्रेसी उम्मीदवार एक-दूसरे को मिलकर भावुक हो गये। दोनों ने नेताओं ने एक-दूसरे को सांत्वना दी। बता दें कि ग्यसुद्दीन शेख इस बार दरियापुर से कांग्रेसी टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गये। वहीं इमरान खेडावाला जमालुपर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं और उनकी आखें नम हैं। इमरान खेडावाला की जीत पर ग्यासुद्दीन शेख ने बधाई दी। उधर इमरान ने ग्यासुद्दीन को ढांढस बंधाते हुए हिम्मत दिलाई।
કોંગ્રેસના નેતા ઈમરાન ખેડાવાલા અને ગ્યાસુદ્દિન શેખ એકબીજાને ભેટીને રડી પડ્યા#ImranKhedawala #GyasuddinShaikh #Congress pic.twitter.com/ZH5vFM7eDH
— Gujarat Samachar (@gujratsamachar) December 9, 2022
गौरतलब है कि अहमदाबाद शहर की चार सीटों में से इस बार कांग्रेस दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी। शहर की बापूनगर सीट से हिंमतसिंह पटेल की हार हुई है। जबकि दाणिलीमडा सीट से शैलेष परमार जीत गये हैं। अन्य दो सहटों वरियापुर से भाजपा के कौशिक जैन जीते हैं। उन्होंने ग्यासुद्दीन शेख को हराया। वहीं जमालपुर से कांग्रेसी इमरान खेडावाला ने भाजपा के भूषण भट्ट को परास्त किया।
Tags: Ahmedabad