अहमदाबाद : लिंबाडी-अहमदाबाद हाईवे पर हुए हादसे में 3 लोगों की मौत
By Loktej
On
हादसा उस समय हुआ जब यात्री वाहन डंपर के पीछे जा घुसा
लिंबडी अहमदाबाद हाईवे मंगलवार को खून से लथपथ हो गया। कानपरा पाटिया के पास हुए हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब यात्री वाहन डंपर के पीछे जा घुसा। उधर, आनंद के धर्मज तारापुर हाईवे पर लग्जरी बस के पलट जाने से 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। एक अन्य दुर्घटना के अनुसार आनंद के धर्मज तारापुर हाईवे पर एक लग्जरी बस पलट गई। हाईवे पर लगे साइन बोर्ड से टकराकर लग्जरी बस पलट गई।
तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है
इस समय लग्जरी बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो घायल हो गए। साथ ही हादसे में घायल हुए तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लग्जरी बस सूरत कतारगाम से पालिताना जा रही थी। बस में कतारगाम और उसके आसपास के निवासी सवार थे। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस से घायल यात्रियों को पहुंचाया गया। कुल आठ एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए तारापुर अस्पताल ले गईं। हादसे के बाद पेटलाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु की।
Tags: 0