अहमदाबाद : जीवन में विभिन्न परिस्थितियों में संतों व महात्माओं से प्राप्त ज्ञान हम सभी को ले जाता है परमात्मा के समीप
By Loktej
On
मन की स्वच्छता के लिए आध्यात्मिक अनुभूति अनिवार्यः मुख्यमंत्री
रामजी मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की भावमय उपस्थिति
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जिस तरह शरीर से बीमारी को दूर करने के लिए स्वच्छता आवश्यक है, उसी तरह मन की स्वच्छता के लिए आध्यात्मिक अनुभूति भी उतनी ही अनिवार्य है। संतों और महात्माओं के मुख से परमात्मा के भजन सुनने से हम सभी को वह अनुभूति होती है। गुरुवार को अहमदाबाद में रामजी मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जीवन में विभिन्न परिस्थितियों में संतों व महात्माओं से प्राप्त ज्ञान हम सभी को परमात्मा के समीप ले जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विख्यात कथाकार पूज्य भाई रमेशभाई ओझा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बाद में परम पूज्य रमेशभाई ओझा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का काठियावाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परमात्मा से प्रार्थना की कि संत-महात्मा अपनी मधुर वाणी से हम सभी को आशीष देते रहें और आने वाली पीढ़ी नई उपलब्धियां हासिल करे। कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मंत्री जगदीशभाई पंचाल सहित कई विधायक मौजूद रहे।
Tags: Ahmedabad