If u can see those 3 angels of Dave Warner rt it???? pic.twitter.com/sMIzKpIw8I
— Preshaan Walker????♻️ (@aawara_engynar) April 28, 2021
IPL 2021 : बैटिंग के ज्यादा इस बात के लिए रहे डेविड वोर्नर चर्चा में
By Loktej
On
तीनों बेटी और पत्नी के प्रति अपना प्यार इस तरह किया व्यक्त
वुधवार को आईपीएल की चेन्नई और हैदराबाद में खेली गई मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले डेविड वोर्नर फिलहाल काफी चर्चा में है। हालांकि इसके लिए उनकी अर्ध शतकीय पारी नहीं पर उन्होंने जो जूते पहने थे, वह है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद को चेन्नई के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
मैच में टॉस जीतकर पहली बैटिंग करने वाले हैदराबाद की टीम की तरफ से कप्तान वोर्नर ने 57 रन की पारी खेली थी। हालांकि इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी सहनी पड़ी थी। हालांकि जिस कारण वह आजकल चर्चा में है वह है मैच के दौरान उन्होंने पहने जूते। जिसमें एक जूते पर उनकी पत्नी का नाम तो एक जूते पर उनकी तीनों बेटी का नामा लिखा था। वोर्नर की तीनों बेटी इवी, इंडि और इसिया का तथा पत्नी केंदीस वोर्नर का नाम उन्होंने अपने जूते पर लिखवाया था।
बता दे की वोर्नर अपने परिवार के साथ काफी जुड़े हुये है और आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पुत्रियों के साथ और पत्नी के साथ वीडियो शेर करते रहते है।
Tags: