राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल होने को लेकर जानिये नीतिश कुमार ने क्या कहा
By Loktej
On
देश में राष्ट्रपति चुनाव की उलटी गिनती शुरु हो गई है। वोटों की द़ृष्टि से देखें तो सत्तारूढ़ भाजपा नीति राजग का पलड़ा पहले ही भारी है। लेकिन राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि इस बार विपक्ष अपना संयुक्त उम्मीदवार मैदान में उतार सकता है। इसी संभावना के मद्देनजर दोनों ही पक्षों ने अपने उम्मीदवारों को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं, ऐसी चर्चा राजनीतिक हलकों में होती रही है।
इसी हवा को शांत करने के लिये स्वयं नीतिश कुमार ने साफ कर दिया है कि वे राष्ट्रपति बनने की दौड़ में नहीं है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार नीतिश कुमार ने दो-टूक कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति बनने में दिलचस्पी नहीं है और इच्छा भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने मीडिया से भी इस तरह की खबरें नहीं चलाने की अपील की है।