ज्यादातर सफेद शर्ट में ही क्यों नजर आते हैं देश के सबसे अमीर उद्योगपति
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और एशिया के इस समय सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी मुंबई के अंदर जिस घर में मुकेश अंबानी रहते हैं वह धरती पर दूसरा सबसे आलीशान कांपलेक्स है, इसके बाद भी सदा सादगी में देखे जाते है मुकेश
देश के सबसे अमीर उद्योगपति और दुनिया के कुछ चंद अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी सदा जीवन उच्च विचार वाली जिन्दगी जीते है। उनके पहनावे में उनकी रईसी नहीं झलकती बल्कि वो बहुत ही सादगी भरी जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और एशिया के इस समय सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी मुंबई के अंदर जिस घर में मुकेश अंबानी रहते हैं वह धरती पर दूसरा सबसे आलीशान कांपलेक्स है। मुकेश अंबानी को सदा ही सफेद शर्ट में देखा जाता है। ऐसा क्या है कि मुकेश अंबानी सफेद शर्ट ही पहनना क्यों पसंद करते हैं?आपको बता दें कि मालिक मुकेश अंबानी ज्यादातर सफेद शर्ट और काली पेंट में ही नजर आते हैं ऐसे में इस शर्ट को वह पेंट के बाहर रखकर पहनना ही पसंद करते हैं। मुकेश अंबानी को लगता है कि उनके कपड़ों का चयन करने में बहुत समय की बर्बादी होती है। इसलिए वो बेहद सादे कपड़े पहनते हैं। साथ ही सफेद शांति का भी प्रतीक माना जाता है और वही मुकेश अंबानी पर यह शर्ट काफी ज्यादा अच्छी भी लगती है दूसरी ओर देश के सबसे रईस व्यक्ति किसी तरीके की पहनावे में अक्सर अपने ऑफिस जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि नेताओं से मुलाकात भी करनी है तो उस दौरान भी उनका ड्रेस कोड यही होता है!