कोरोना का मामला है तो गंभीर लेकिन सोशल मीडिया पर ये लतीफे थोड़ा दर्द हलका कर देते हैं!
By Loktej
On
दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है मजेदार मिम्स और चुट्कुले
देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। हाल ही के दिनों में हर दिन 3 लाख से अधिक नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ रही हैं। कई राज्यों में संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही दवाओं की कालाबाजारी भी हो रही है। इस बीमारी के दौर में हर जगह सिर्फ नकारात्मकता यानि की नेगेटिविटी फ़ैल रही हैं। ऐसे में हम सोशल मीडिया का रुख करते है और वहां भी सिर्फकोरोना ही देखने को मिल रहा हैं पर गनीमत ये हैं कि दुःख की ख़बरों के साथ कुछ लतीफें और चुट्कुलें भी हैं जो पढने वालों के मूड को हल्का कर रहे हैं।
चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ लतीफों को
• सो जाओ दोस्तों सुबह जल्दी उठकर, फिर आराम भी करना है', 'बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीबी की जुबान, चाइना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान'।
• विदेश में लोग परेशान है की हम जिंदा बचेंगे या नहीं और यहाँ इंडिया में लोग अगले साल के लिए अचार डाल रहे है !!
• किसी एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना हवा से भी फ़ैलता हैं! पर उसने ये नहीं बताया कि ये हवा से नहीं बल्कि “मुझे कुछ नहीं होगा” कहने से भी होता हैं!
• हमने नाम में नीम्बू, अजवाइन, लौंग सब डाल चुके हैं अब बस छौका लगाना बाकी हैं।
• नेता रैली कर रहे हैं, क्रिकेटर क्रिकेट खेल रहे हैं, एक्टर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और हम मिडिल क्लास वाले घर में बैठकर कोरोना को हरा रहे हैं!
• पहले बोर्ड की परीक्षा बहुत कठिन होती थी, उसी में से किसी की बद्दुआ लगी है कि अब परीक्षा लेना ही कठिन हो गया हैं!
• ऑक्सीजन बाँटने का काम शराब बेचने वालों को दे दो, फिर देखों शराब बंदी में भी शराब घर घर पहुंचा देने वाले ये महान लोग क्या करते हैं!
• पोलियो, फलेरिया की दवा घर घर देने आते हैं तो फिर कोरोना वैक्सीन के लिए ओंलुने रजिस्ट्रेशन क्यों?
• सुना था कि गर्मी से कोरोना वायरस मर जाएगा लेकिन.... . . . वह चालाक निकला और पाउडर लगाकर घूम रहा है।
• आदिमानव जैसी जिंदगी हो गई है। स्कूल नहीं, ऑफिस नहीं.. कोई काम नहीं...सिर्फ खाना खाओ...और गुफा (कमरा) में सो जाओ! और तो और..सब्जी और दूध लेने भी जाओ तो लगता है, शिकार करने निकले हों...!