ईरान : एक पुरुष डॉक्टर ने लगाई पत्नी को वैक्सीन, तो शख्स ने राज्यपाल को जड़ दिया थप्पड़!
By Loktej
On
गवर्नर को इतना झन्नाटेदार थप्पड़ मारा कि थप्पड़ की आवाज माइक में भी कैद हो गई और कमरे में गूंजने लगी
क्या आप मान सकते हैं कि कोई इंसान अपने शहर के राज्यपाल को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार देता है क्योंकि उसकी पत्नी को किसी पुरुष डॉक्टर ने वैक्सीन लगाई हो? ऐसा सच में हुआ है।
दरअसल ईरान में एक शख्स ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रांत के गवर्नर को बहुत ही तेज और झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया। ये थप्पड़ इतना तेज था कि कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोग स्तब्ध रह गये। जब आरोपी शख्स को वहां मौजूद गार्ड्स ने पकड़ा तो पता चला कि आरोपी शख्स गवर्नर से सिर्फ इसलिए गुस्सा था, क्योंकि उसकी पत्नी को एक पुरुष डॉक्टर द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई थी। हमलावर को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक थप्पड़ खाने वाले गवर्नर का नाम अबेदिन खोर्रम है, जो अजरबैजान की सीमा से सटे उत्तर-पश्चमी ईरान में गवर्नर के पद पर तैनात हैं। खोर्रम एक पूर्व प्रांतीय कमांडर हैं और खोर्रम 2013 में सीरिया में बंधक बनाए गए 48 ईरानियों में से एक थे, जिसे बाद में कुछ 2,130 विद्रोहियों के बदले रिहा कर दिया गया था। जब उन्होंने उद्घाटन भाषण के लिए मंच पर आकर मौजूद लोगों को संबोधित करना शुरू किया तो उसी वक्त ये सारा घटनाक्रम हुआ।
आपको बता दें कि आरोपी शख्स ने गवर्नर को इतना झन्नाटेदार थप्पड़ मारा कि थप्पड़ की आवाज माइक में भी कैद हो गई और कमरे में गूंजने लगी। हालांकि थप्पड़ खाने के बाद भी गवर्नर खुर्रम ने अपना भाषण फिर से जारी कर दिया और फिर सीरिया में अपने अपहरण की कहानी लोगों को चटखारे लेकर सुनाने लगे। सबसे बड़ी बात है कि इतना बड़ा कांड होने के बाद भी गवर्नर खोर्रम ने थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को माफ कर दिया है। राज्य पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स एक सिक्योरिटी एजेंसी का एक गार्ड है।