जानिये इंदिरा गांधी पर बन रही कंगना की फिल्म ‘इमरजंसी’ में कौन निभायेगा अटलबिहारी वाजपेयी का किरदार
By Loktej
On
अनुपम खैर निभा रहे हैं जय प्रकाश नारायण की भूमिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर ने तहलका मचा दिया है. सबसे पहले तो इंदिरा गांधी के रोल के लिए कंगना रनौत के दमदार लुक ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिय है। अब फिल्म का एक और दमदार लुक सामने आया है। इस फिल्म में जय प्रकाश नारायण की भूमिका में अभिनेता अनुपम खेर नजर आएंगे। हालांकि इन सबके बीच फिल्म की एक खास भूमिका पर प्रकाश डाला गया है, यह भूमिका अटल बिहारी वाजपेयी की है।
बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल कौन निभाने जा रहे हैं, इसका खुलासा हो गया है. श्रेयस तलपड़े को इस रोल के लिए कास्ट किया गया है। यानी कंगना की इमरजेंसी में अभिनेता श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे. बुधवार को श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक सामने आया है।
फिल्म इमरजेंसी के लिए अटल बिहारी की युवावस्था की झलक दिखाई गई है। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कंगना ने लिखा - एक सच्चा राष्ट्रवादी, जिसका देश के लिए प्यार और गौरव अनुकरणीय था, जो आपातकाल के दौरान एक उभरता हुआ नेता था।
BIG: Happy and proud to essay the role of the man who questioned fearlessly, a rebel in the truest sense of the word, #JayaPrakashNarayan in #KanganaRanaut starrer and directorial next #Emergency. My 527th! Jai Ho! ???????????????? #JP #Loknayak pic.twitter.com/V0FDCA86UP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 22, 2022