सूरत : श्रमीक को चाकू मारकर लूटने का प्रयास, 23 टांके लगाकर चिकित्सकों ने जान बचायी
By Loktej
On
सूरत के सचिन होजीवाला के पास लूट के इरादे से युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दो आरोपी फरार हो गए
पांच साल पहले बिहार से रोजीरोटी के लिए आए अजीत की हालत गंभीर
सूरत के सचिन होजीवाला क्षेत्र में चाकू के दो घाव करके एक मजदूर को लूटने की कोशिश की गयी जिससे पुलिस की गश्त पर सवाल खड़ा कर दिया है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने 23 टांके लगाए। मौत से लड़ रहे युवक ने कहा हमलावर दो अज्ञात थे, जिन्होने युवक के पेट और कमर पर चाकु से वार करने से आंत बाहर आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल मजदूर को 108 की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायल अपना नाम अजीत शिव शंकर मोहंती बता रहा था। एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाला अजीत मिल की पिछली पाली में बैठने चला गया। एकांत में बैठे अजीत को लूट की नीयत से हमला किया गया। अस्पताल में शिफ्ट होते ही उन्हें तत्काल सर्जरी करानी पड़ी। डॉक्टरों ने कमर और पेट में 23 टका लेकर अजीत की जान बचाई। रतन महंतो (घायलों के छोटे भाई) ने कहा कि सचिन पुलिस ने घटना की सूचना के बाद जांच शुरू कर दी है। अजीत बिहार के मूल निवासी हैं।परिवार में पत्नी और दो साल का एक बच्चा है। पांच साल पहले सूरत आया था। अजीत अपने गृहनगर में रहने वाले परिवार की आर्थिक मदद करता था।
Tags: