किसान नेता राकेश टिकैत 4-5 अप्रैल को सूरत में
By Loktej
On
किसान नेता राकेश टिकैत आगामी 4 और 5 अप्रैल को उत्तरगुजरात और दक्षिण गुजरात के दौरे पर आनेवाले बारडोली में स्वराज आश्रम या केदारेश्वर मंदिर में राकेश टिकैत किसानों से बैठक भी कर सकते है।
बारडोली स्वराज आश्रम में किसानों को संबोधित करेंगे
किसान नेता राकेश टिकैत आगामी 4 और 5 अप्रैल को उत्तरगुजरात और दक्षिण गुजरात के दौरे पर आनेवाले है। गुजरात किसान संर्घ समिति एवं किसान समाज गुजरात द्वारा उनके प्रवास का आयोजन किया है। बारडोली में स्वराज आश्रम या केदारेश्वर मंदिर में राकेश टिकैत किसानों से बैठक भी कर सकते है। भारत सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषी कानुन का समग्र देश में भारी विरोध हो रहा है। पिछले चार महिने से अधिक समय से किसान दिल्ली की बोर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है। इस आंदोलन में 250 से अधिक किसान शहिद हुए है। इस आंदोलन को लेकर समग्र देश में किसानों द्वारा महा पंचायतों का आयोजन करके किसान विरोधी तीनो कृषी कानुनो को रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया जा रहा है।
उत्तर गुजरात मे मां अंबाजी से आशिर्वाद लेकर दक्षिण गुजरात का दौरा करेगे
गुजरात में भी तीनो कृषी कानुनों के खिलाफ आंदोलन शुरू हो चुंका है। 4 और 5 अप्रैल को भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के कन्वीनर राकेश टिकैत गुजरात प्रवास पर आ रहे है। वे उत्तर गुजरात के अँबाजी मंदिर से दर्शन कर माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करके किसानों के उत्कर्ष एवं किशान विरोधी कानुनो की विस्तृत जानकारी देने के लिए दक्षिण गुजरात का प्रवास करेंगे।
किसान समाज गुजरात द्वारा कार्यक्रम की तैयारी
सूरत सहकारी अग्रणी और किसान नेता दर्शन नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि टिकैत के दक्षिण गुजरात प्रवास का आयोजन गुजरात किसान संघर्ष समिति तथा किसान समाज गुजरात द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। दोपहर 1 बजे गुरूदवारा लुवारा, दोपहर 1.30 बजे अंकलेश्वर वालिया चौराहा, दोपहर 2 बजे कोसंबा शितल होटल सावा पाटीया के पास, दोपहर 3 बजे सेवणी गांव चौराहा, दोपहर 3.30 बजे बारडोली स्वराज आश्रम और शाम 4 बजे केदारेश्वर महादेव मंदिर बारडोली में किसानों से बैठक का आयोजन है।
Tags: