आल्फा न्यूज : देव भूमि द्वारका के खंभालीया मे नगरगेइट के पास कार का भयावह एक्सिडेंट, घटना सीसीटीवी केमरे में कैद.#Accident #dwarka #CCTV #VIDEO #ViralVideo #AlphaNews pic.twitter.com/nDiFJuWjPN
— AlphaNews (@AlphaNews_IND) March 3, 2022
द्वारका : खंभालिया में आधी रात को मानो हवा में लहराती हुई कार आई और पलटी, CCTV मैं कैद हुई घटना
By Loktej
On
देवभूमि द्वारका के खंभालिया में मध्य रात्रि को एक भयावह सड़क हादसा हुआ है। विगत मध्य रात्रि को 12:45 बजे के करीब नगर गेट इलाके में खाली सड़क पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी आई है और चौराहे पर कुछ दुकानों और वाहनों से टकराती हुई हवा में लहराए और पलटी मार गई। कार के परखच्चे उड़ गए। यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि सीसीटीवी का यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चौराहे पर कुछ पुलिस वाले बैठे हुए थे और इक्का-दुक्का बाइक सवार व अन्य लोग मौका ए वारदात के आसपास मौजूद थे। दुर्घटना के बाद लोग पलटी हुई स्विफ्ट गाड़ी के पास पहुंचे तो पाया कि उसमें 5 लोग सवार थे। 25 वर्षीय फैजल दोसानी नामक युवक इस गाड़ी को चला रहा था। पांचो घायलों को छोटी मोटी चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस तेज रफ्तार कार ने पलटी क्यों मारी और ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण क्यों खोया इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने कार चालक फैजल के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।