गुजरात : जब मकान के छज्जे पर दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद लम्हा
By Loktej
On
गुजरात के अमरेली जिले में जाफराबाद शहर के एक कस्बे में उस वक्त रिहायशियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया, जब लोगों ने मोहल्ले में एक तेंदुए को देख लिया। समग्र घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों को पता चला कि आखिर तेंदुआ कैसे मोहल्ले में आया था।
सीसीटीवी में कैद छवि को देखने पर पता चलता है कि तेंदुआ के महान के छज्जे पर नजर आया और कुछ देर तक ईधर-उधर झांकने के बाद उसने छज्जे से सड़क पर छलांग लगा दी और फिर गलियों में होते हुए निकल गया। लोगों में इस वाकये के बाद दहशत का माहौल है।