આ દ્રશ્યો વિચલીત કરી શકે છે
— Devanshi Joshi (@devanshijoshi71) November 12, 2021
મોંઢામાં બીડીનો કશ ફુંકતા અને પાશવી હાસ્ય કરતા કરતા પોતાને રાજા સમજતો પુરૂષ વર્ગ એક સ્ત્રીને સજા આપીને,મુંડન કરાવીને,મોંઢુ કાળુ કરીને સરઘસ કાઢી રહ્યો છે
મને ચિંતા આ વિડીયોમાં દેખાતા નાના બાળકોની છે,એ પણ એવુ જ સમજે છે કે સ્ત્રી એમની જાગીર છે.#PATAN pic.twitter.com/2FmyQbIPNV
गुजरात : प्रेमी के साथ भाग जाने वाली युवती के साथ किया गया अमानवीय वर्तन, 17 लोगों को हिरासत में लिया गया
By Loktej
On
देश आज विकास के मार्ग पर काफी आगे बढ़ रहा है। हालांकि देश के कई हिस्से अभी भी ऐसे है, जो आज पुराने जमाने में ही जी रहा है। नीति-नियमों की आड़ में कई बार ऐसे लोगों द्वारा न्याय के नाम पर अन्याय भी होता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया गुजरात के पाटण जिले के हारिज गांव में रहने वाली युवती के साथ। पाटण के हारिज गाँव में एक युवती को समाज के नियम तोड़ने पर ऐसी सजा दी गई है, जो की काफी अमानवीय है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, युवती वादी समाज की थी और उसे किसी के साथ प्यार हो गया था। हालांकि युवती जानती थी कि उसका समाज यह बात स्वीकार नहीं करेगा। इसके चलते उसने भाग कर अपने प्रेमी के साथ दूसरी जगह खुद का घर बसाने का निर्णय किया। अपने प्लान के अनुसार युवती और उसका प्रेमी गाँव से भाग निकलने में सफल भी रहे, पर जैसे ही गाँववालों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भागी हुई लड़की और उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला।
लड़की को ढूँढने के बाद समाज का नियम तोड़ने के आरोप के तले समाज के अग्रणीयों ने युवती का सर मुंडवा दिया था। इतने पर भी नहीं रुकते हुये उन्होंने युवती का मुंह भी कला कर दिया था। सोशल मीडिया में युवती का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में भी लिया है। कुछ सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने युवती कि हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।
Tags: Gujarat