सूरत : परशुराम ज्ञान पीठ जयपुर में भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, विक्रम सिंह शेखावत बने विशेष अतिथि

विप्र फाउंडेशन के भव्य समारोह में शिक्षा और संस्कार के नए केंद्र का उद्घाटन, राजस्थान युवा संघ की सक्रिय भागीदारी

सूरत : परशुराम ज्ञान पीठ जयपुर में भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,  विक्रम सिंह शेखावत बने विशेष अतिथि

विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित परशुराम विद्या पीठ सेंटर ऑफ एक्सेलेंस एंड रिसर्च, जयपुर में रविवार को भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।  

विक्रम सिंह शेखावत ने अपनी टीम के साथ परशुराम विद्या पीठ परिसर का दौरा किया, जहां विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, धर्मेंद्र पंड्या, तथा सूरत युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनीष दयालपुरा, विनोद सारस्वत, श्याम माली और शिशपाल रातुसरिया सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।  

राम अवतार पारीक, जो राजस्थान युवा संघ के उपाध्यक्ष और श्री परशुराम कुंड तीर्थ क्षेत्र फाउंडेशन से भी जुड़े हैं, ने बताया कि इस विद्यापीठ में छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं, वेद अध्ययन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समारोह से एक दिन पूर्व, सूरत से आई युवा टीम ने परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित शोभा यात्रा में भी भाग लिया था, जिससे कार्यक्रम का माहौल अत्यंत उत्साही और भक्तिमय बन गया था। यह आयोजन शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।

Tags: Surat