पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी: सूत्र

पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी: सूत्र

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई उस फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर की गई है, जो फवाद खान के लिए हिंदी फिल्मों में वापसी का माध्यम बन रही थी।

यह फिल्म नौ मई को रिलीज होने जा रही थी।

सूत्रों ने बताया, ‘‘पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।’’

Tags: Bollywood