मुंबई में CMAI फैब शो का भव्य उद्घाटन, SGCCI पवेलियन में सूरत के 45 गारमेंट उद्योगपतियों ने लिया भाग
मुंबई स्थित बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में 21 से 23 अप्रैल 2025 के दौरान ‘पांचवां फैब शो’ का शुभारंभ हुआ, जिसका आयोजन क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) द्वारा किया गया है। इस आयोजन को द साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) के साथ-साथ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार का समर्थन प्राप्त है। इस फैब शो में देशभर से 250 से अधिक गारमेंट निर्माता शामिल हुए हैं, जिसमें SGCCI के विशेष पवेलियन के तहत सूरत के 45 गारमेंट और फैब्रिक उत्पादक प्रदर्शक भी हिस्सा ले रहे हैं।
इस शो का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के माननीय वस्त्र मंत्री श्री संजय सवकारे द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर SGCCI के अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला, प्रेसिडेंट इलेक्ट श्री निखिल मद्रासी, चैंबर के ऑल एग्जीबिशन चेयरमैन श्री बिजल जरिवाला, ग्रुप चेयरमैन श्री किरण ठुम्मर, CMAI के अध्यक्ष श्री संतोष कटारिया, चेयरमैन श्री नवीन सैनी, साउथ गुजरात रीजन के चेयरमैन डॉ. अजोय भट्टाचार्य तथा श्री मयूर गोलवाला उपस्थित थे।
SGCCI अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला ने बताया कि खरीदारों और विक्रेताओं को एक ही मंच पर लाने के उद्देश्य से CMAI द्वारा यह शो आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष CMAI के सहयोग से SGCCI को 2,200 वर्गफुट का विशेष पवेलियन आवंटित किया गया है जिसमें सूरत के 45 उद्यमियों ने भाग लिया है। सूरत के उद्योगपतियों द्वारा निर्मित गारमेंट और फैब्रिक उत्पादों को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे गारमेंट और एपैरल सेक्टर में अच्छी इनक्वायरी उत्पन्न हो रही है।
CMAI के चेयरमैन श्री नवीन सैनी ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि वर्ष 2024–25 में गारमेंट सेक्टर ने 10.03% की वृद्धि दर्ज की है। भारत से गारमेंट और एपैरल मिलाकर 15.09 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया गया है। जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच निर्यात में 35% की वृद्धि दर्ज की गई है।
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा ने भी शो का दौरा किया। वहीं, कल छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीगण और उच्च अधिकारीगण इस शो में शिरकत करने वाले हैं।