गुजरात: 31 मई तक जिला कांग्रेस अध्यक्षों की होगी नियुक्ति, चंदा जुटाने के लिए ‘केरल मॉडल’ पर अमल

गुजरात: 31 मई तक जिला कांग्रेस अध्यक्षों की होगी नियुक्ति, चंदा जुटाने के लिए ‘केरल मॉडल’ पर अमल

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने अपनी जिला इकाइयों (डीसीसी) को सशक्त बनाने के लिए गुजरात से जिस ‘संगठन सृजन’ अभियान की शुरुआत की है उसके तहत राज्य में आठ चरणों की प्रक्रिया से गुजरते हुए 41 जिला एवं शहर अध्यक्षों की नियुक्ति 31 मई तक की जाएगी। पार्टी जिला स्तर पर चंदा एकत्र करने के लिए ‘केरल मॉडल’ भी अपनाने जा रही है।

केरल में कांग्रेस की जिला इकाइयां घर-घर जाकर पार्टी के लिए चंदा एकत्र करती हैं।

कांग्रेस ने ‘संगठन सृजन’ अभियान की शुरुआत गुजरात से की। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के मोडासा से इस अभियान की शुरुआत की। राज्य में अगले वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव संभावित है।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी 31 मई तक गुजरात में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए आठ चरणों की चयन प्रक्रिया का पालन करेगी, इतना ही नहीं, यह जमीनी स्तर पर पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के बाद घर-घर जाकर धन जुटाने के पार्टी के केरल मॉडल को अपनाने पर भी विचार कर रही है।

पार्टी के पांच-पांच पर्यवेक्षकों का अलग-अलग समूह गुजरात में पार्टी की 41 जिला इकाइयों (आठ शहरों सहित) में से प्रत्येक के लिए नए प्रमुखों की नियुक्ति की प्रक्रिया की निगरानी करेगा। हर समूह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का एक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार पर्यवेक्षक शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि जिला अध्यक्ष का चयन आठ चरणों की प्रक्रिया के तहत पर्यवेक्षक जिले में दो सप्ताह बिताएंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बात करेंगे, आवेदन मांगेंगे, संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगे और फिर राज्य के एआईसीसी प्रभारी को भेजे जाने वाले पैनल को तय करेंगे तथा फिर महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए हर जिले के लिए अपनी अनुशंसा पार्टी अध्यक्ष के पास भेजेंगे।

सूत्रों ने कहा कि 31 मई तक गुजरात के 41 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी।