ज्यादातर देशों पर लगाए गए शुल्क को स्थगित करने की ट्रंप की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

ज्यादातर देशों पर लगाए गए शुल्क को स्थगित करने की ट्रंप की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

न्यूयॉर्क, नौ अप्रैल (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ज्यादातर देशों पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) को अचानक 90 दिनों के लिए स्थगित करने का ऐलान किये जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

ट्रंप ने चीन को छोड़कर ज्यादातर देशों के मामले में शुल्क को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है।

एसएंडपी 500 में 0.7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 5.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2,000 अंक या पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई तथा नैस्डैक कंपोजिट में 6.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।