सरकार ने वित्त वर्ष 2025 तक ‘‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’’ की 67 किस्तें जारी कीं
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 तक 146.96 टन सोने के बराबर ‘‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’’ (एसजीबी) की कुल 67 किस्तें जारी की हैं। यह जानकारी मंगलवार को संसद को दी गयी।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में कहा कि 20 मार्च, 2025 तक निर्गम मूल्य पर 130 टन सोने के लिए बकाया मूल्य 67,322 करोड़ रुपये है।
उन्होंने कहा कि एसजीबी का विमोचन मौजूदा बाजार मूल्य पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक खाते में एक स्वर्ण आरक्षित निधि (जीआरएफ) बनाए रखा है, जहां मूल्य और ब्याज अंतर राशि जमा की जाती है।
हाल ही में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव और वैश्विक आर्थिक बाधाओं के कारण, उधार लेने का यह रूप अपेक्षाकृत महंगा हो गया है।
एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए चौधरी ने कहा कि योजना के आरंभ के बाद से, 28 फरवरी, 2025 तक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत 52.07 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुद्रा पोर्टल पर सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआई) द्वारा अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार वितरित राशि के लिए औसत गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 2.21 प्रतिशत (दिसंबर 2024 तक) है।