सूरत : तेलुगु समाज ने उगादी पर्व धूमधाम से मनाया
श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर में हुआ विशेष आयोजन
सूरत। लिंबायत प्रतापनगर स्थित श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर में तेलुगु समाज द्वारा उगादी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने "उगादी परचडी" एक-दूसरे को भेंट कर नए साल की शुभकामनाएं दीं।
लिंबायत -उधना यार्ड वोर्ड में भाजपा के महामंत्री एवं सूरत में तेलुगु समाज के अग्रणी रापोलु बुच्चिरामोलु ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि नए साल के अवसर पर राशिफल और भविष्यवाणी का आयोजन किया गया।
विशेष रूप से आमंत्रित तेलुगु पुरोहित ने नए वर्ष में राशिफल और देश-दुनिया की भविष्यवाणियों की जानकारी दी। इस दौरान समाज के सदस्य शांतिपूर्वक पुरोहित की भविष्यवाणियों को सुनते नजर आए।
इस आयोजन के माध्यम से तेलुगु समाज की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा दिया गया जो समाज की एकजुटता का उदाहरण। यह पर्व तेलुगु समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है और इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। सभी उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक इस पर्व का आनंद लिया और मिलकर उत्सव मनाया।