शार्दुल के आईपीएल में 100 विकेट पूरे
हैदराबाद, 28 मार्च (वेब वार्ता)। पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार वापसी की है।
शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 32 रन देकर चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले शार्दुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ के खिलाफ पहले मुकाबले में भी दो विकेट लिए हैं।
इस प्रकार दो मुकाबलों में छह विकेट लेकर वह पर्पल रंग की कैप के अधिकारी बन गये हैं। इस मैच में शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट भी पूरे किये। अपनी इस उपलब्धि पर शार्दुल ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सब होता है। नीलामी के समय उस जब मुझे किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं लिया तो मैं निराश था।
सुपर जायंट्स ने अपने गेंदबाजों के फिट नहीं होने के कारण सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था, इसलिए मैंने उसकी टीम में ही जाना तय किया। क्रिकेट में आपको ऐसी चीज़ों को झेलना पड़ता है। शार्दुल ने कहा कि मेरे लिए खेल में जीतना अहम है। मैं विकेट या रनों की जगह ये देखता हूं कि क्या प्रभाव डाल सकता हूं।
मेरा लक्ष्य मैच विजेता प्रदर्शन करना रहा है। मैंने सोचा कि बल्लेबाज गेंदबाजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो क्यों न गेंदबाज भी यही करें। यही हमारी हैदराबाद के खिलाफ योजना थी। वे सपाट पिचों पर भारी रन बना रहे थे पर इस मैच में शुरूआत में ही उनके दो विकेट निकल गये जिससे गेम आसान हो गया। आईपीएल में अब तक शार्दुल ने कुल छह टीमों से खेला है।