मोदी के गृहनगर वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रकाश एवं ध्वनि कार्यक्रम का उद्घाटन

मोदी के गृहनगर वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रकाश एवं ध्वनि कार्यक्रम का उद्घाटन

अहमदाबाद, 24 मार्च (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को मेहसाणा जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहनगर वडनगर के प्रसिद्ध हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रकाश एवं ध्वनि ‘शो’ (कार्यक्रम) का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पटेल ने अहमदाबाद से लगभग 125 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर में नवनिर्मित यज्ञशाला का भी उद्घाटन किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बाद में मुख्यमंत्री ने वडनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बयान में कहा गया है कि हाटकेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इसके प्राचीन इतिहास की गहरी समझ हासिल करने में सक्षम बनाने के मकसद से गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड ने 5.53 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक प्रकाश एवं ध्वनि कार्यक्रम का आयोजन किया है।