वडोदरा : आणंद स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज का शुभारंभ

सांसद मितेश पटेल ने किया विधिवत उद्घाटन

वडोदरा : आणंद स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज का शुभारंभ

गांधीनगर कैपिटल - मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस के आणंद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग को पूरा करते हुए, सांसद मितेश पटेल द्वारा इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे, वडोदरा मंडल द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत में वडोदरा मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने सांसद मितेश पटेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से स्थानीय यात्रियों को यह महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हुई।

सांसद मितेश पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आणंद के नागरिकों की लंबे समय से यह मांग थी कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव यहां दिया जाए, जो अब पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉपेज से स्थानीय निवासियों को सीधे मुंबई सेंट्रल जाने में सहूलियत मिलेगी, जिससे उनका यात्रा समय और सुविधा 
दोनों में सुधार होगा।

इस शुभ अवसर पर नायब मुख्य दंडक एवं विधायक रमनभाई सोलंकी, जिला अध्यक्ष संजयभाई, विधायक योगेशभाई पटेल, विधायक विपुल पटेल, विधायक कमलेश पटेल, पूर्व विधायक सहित अन्य सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने इस नई सुविधा की सराहना की और स्थानीय निवासियों को बधाई 
दी।

 अब से गाड़ी संख्या 20901 (मुंबई सेंट्रल - गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस) का आणंद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 10:38 / 10:40 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20902 (गांधीनगर कैपिटल - मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस) का आगमन/प्रस्थान समय दोपहर 15:30 / 15:32 बजे निर्धारित किया गया है। 

कार्यक्रम के अंत में सांसद मितेश पटेल ने यात्रियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, रेलवे अधिकारी और यात्री उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नई सुविधा का स्वागत किया।

Tags: Vadodara