अमित शाह ने असम में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया
डेरगांव (असम), 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोलाघाट जिले के डेरगांव में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का शनिवार को उद्घाटन किया।
शाह ने अगले चरण की आधारशिला भी रखी।
उद्घाटन के बाद पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने शाह को ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी’ में स्थित अन्य केन्द्रों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद शाह ने भवन का दौरा किया इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत अन्य लोग भी थे। शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम डेरगांव पहुंचे थे।
https://twitter.com/AmitShah/status/1900808424566517851
अधिकारियों ने बताया कि 340 एकड़ में फैली ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी’ का दो चरणों में 1,024 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है।
प्रथम चरण में 167.4 करोड़ रुपये की लागत से किए गए नवीनीकरण के काम में पांच मंजिला भवन का भी कायाकल्प किया गया है, जिसमें स्मार्ट कक्षाएं, वेपन स्टिमुलेटर, अनुसंधान प्रयोगशालाएं और प्रशासनिक कार्यालय, एक संग्रहालय तथा एक आधुनिक परेड ग्राउंड शामिल हैं।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रशिक्षुओं को पुलिस प्रशिक्षण के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराएगा।’’
अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के तहत एक संग्रहालय और एक आधुनिक परेड ग्राउंड का भी निर्माण किया गया है। दूसरे चरण में 425.48 करोड़ रुपये की लागत से अकादमी में आवासीय बुनियादी ढांचे का विकास प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि इसमें 240 परिवारों के लिए आवासीय क्वार्टर, 312 अधिकारियों-कर्मियों और 2,640 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास उपलब्ध कराए जाएंगे।