गुजरात में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सोनभद्र में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सोनभद्र में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गुजरात के सूरत शहर में दर्ज एक प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

अनपरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही बजरंग नगर के अभियुक्त तुषार दास गुप्ता (21) ने नवंबर 2023 में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था। उक्त घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने कहीं कोई शिकायत नहीं की, जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़की अपने घर से दूर जाकर गुजरात के सूरत शहर के वेसू इलाके में एक परिवार के लिए घरेलू कार्य करने लगी।

एसएचओ ने बताया कि इस दौरान लड़की गर्भवती थी, लेकिन वह अपनी गर्भावस्था से अनजान थी। इसी बीच, अचानक एक दिन बीमार होने पर उसने दवा खा ली और शौचालय में उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया और उसने शौचालय की खिड़की से शव को बाहर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जानकारी थाना वेसू, सूरत पुलिस को होने पर वहां पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां को वहां बुलाया और समुचित धाराओं में जीरो एफआईआर पंजीकृत कर घटनास्थल के आधार पर थाना अनपरा (सोनभद्र) को स्थानांतरित कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा अनपरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म समेत अन्य संबंधित धाराओं तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मंगलवार को मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।