सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट ने रियायत दर पर सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर पर सर्वाइकल कैंसर का वेक्सिनेशन कार्य अपार सफलता के साथ सम्पन्न
अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन 50 प्रतिशत रियायत एवं दंत चिकित्सा परामर्श एवं हड्डी चिकित्सा कैंप आयोजन किया गया। यह कैंप खेमानी वेलफेयर फाउंडेशन के विजय खेमानी एण्ड फेमिली के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैंप के स्पॉन्सर विजय खेमानी एवं उनकी धर्मपत्नी और
पुत्र अविनाश खेमानी व खेमानी परिवार शामिल हुए।
हेल्थ सेंटर पर सर्वाइकल कैंसर का वेक्सिनेशन कार्य अपार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। देर शाम तक इनक्वायरी चालू रही। समयाभाव के कारण 50 बेटियों को वैक्सीन लग चुकी है और 25 बेटियों का एडवांस जमा आया तथा 34 का सोमवार-मंगलवार के लिए पंजीकरण किया गया। कुल मिलाकर 109 समाज की बेटियों ने लाभ लिया। कैंप व्यवस्था में मुख्य रूप से चेयरमैन श्रवण अग्रवाल, सुनील गोयल (श्रीश्याम फैशन)
, विनोद अग्रवाल (चिडावा वाला), अरविंद गाड़िया, कैलाश कनोड़िया, सुशील मोदी, विमल झांझरिया, गौरीशंकर अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, कमलेशअग्रवाल, ओमप्रकश अग्रवाल, सुशील जैन, जगमोहन जालान, सुरेन्द्र अग्रवाल, विजय गोयल,,अजय बिदावतका, द्वारका प्रसाद गुप्ता चिराना ने उपस्थित रहकर सेवा में योगदान दिया।
सुनील गोयल (श्री श्याम फैशन) ने अपने पूज्यनीय पिताजी की पुण्य स्मृति में 16/10/25 को नेत्र चिकित्सा कैंप की सहमति प्रदान किया। अग्रवाल समाज ट्रस्ट एवं अग्रवाल हेल्थ सेंटर के सभी सदस्यों ने सुनील का भी खूब-खूब आभार व्यक्त किया।