अपने सपनों का पीछा करें लड़कियां: शतरंज खिलाड़ी वैशाली ने प्रधानमंत्री के ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा
नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान संभाली और महिलाओं को उनके सपने साकार करने के लिए समर्थन एवं प्रोत्साहन दिए जाने का संदेश दिया।
वैशाली ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा की बहन हैं और वह छह वर्ष की उम्र से शतरंज खेल रही हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘‘वणक्कम! मैं वैशाली हूं और मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सोशल मीडिया अकाउंट को महिला दिवस के विशेष अवसर पर संभालने को लेकर रोमांचित हूं। जैसा कि आपमें से कई लोग जानते हैं, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे हमारे प्यारे देश के लिए विभिन्न टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।’’
वैशाली ने लिखा, ‘‘शतरंज खेलना मेरे लिए रोमांच से भरी यात्रा रही है जो मेरे कई टूर्नामेंट और ओलंपियाड की सफलताओं में झलकती है। लेकिन इससे आगे, मैं सभी महिलाओं, विशेष रूप से युवा लड़कियों को एक संदेश देना चाहती हूं चाहे कितनी भी बाधाएं आएं अपने सपनों का पीछा करें। आपका जुनून ही आपकी सफलता की ताकत बनेगा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि सपनों को पूरा करने में परिवार का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
वैशाली ने कहा, ‘‘मेरे पास माता-पिता और भाई-बहनों के लिए भी एक संदेश है कि लड़कियों का समर्थन करें। उनकी क्षमताओं पर विश्वास करें, वे कमाल करेंगी।’’
उन्होंने अपने माता-पिता थिरु रमेशबाबू और थिरुमति नागलक्ष्मी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके भाई प्रज्ञानानंदा के साथ उनका बहुत घनिष्ठ रिश्ता है।
वैशाली ने कहा कि भारत में महिला खिलाड़ियों को समर्थन मिल रहा है और देश अब महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।
Vanakkam!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
I am @chessvaishali and I am thrilled to be taking over our PM Thiru @narendramodi Ji’s social media properties and that too on #WomensDay. As many of you would know, I play chess and I feel very proud to be representing our beloved country in many tournaments. pic.twitter.com/LlYTmqE2MQ
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए घोषणा की थी कि उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगी जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम महिला दिवस के अवसर पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम किया है जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। वादे के अनुसार, आज मेरा सोशल मीडिया प्रोफाइल उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रही हैं!’’
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने वर्ष 2020 में भी महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपा था।