शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को नौ लाख करोड़ रुपये का नुकसान
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट के बीच शुक्रवार को निवेशकों को नौ लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।
वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1,414 अंक लुढ़क गया।
विश्लेषकों ने कहा कि शुल्क दर की नई चेतावनियों से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ी है। इसके साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत पूंजी निकासी ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 1,414.33 अंक का गोता लगाकार 73,198.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,471.16 अंक तक टूट गया था।
शेयर बाजार में तेज गिरावट के बाद, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,08,798.67 करोड़ रुपये घटकर 3,84,01,411.86 करोड़ रुपये रह गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार आठवें दिन गिरावट रही और यह 420.35 अंक यानी 1.86 प्रतिशत टूटकर 22,124.70 अंक पर बंद हुआ।