बिहार : भोजपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
आरा, 27 फरवरी (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर बाजार के पास एक ट्रक की टक्कर से एक पिकअप वैन में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक श्रीराज ने बताया कि मृतकों की पहचान सुहागन देवी (50), सुभाग्य देवी (65), सीरतिया देवी (65) और अजित कुमार (12) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चारों शव पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजे गए हैं।
श्रीराज के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया और इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पिकअप वैन में सवार लोग पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक का मुंडन कराने कैमूर जिले के गुप्ता धाम गए हुए थे और वापसी के दौरान वे हादसे के शिकार हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।