वडोदरा  : निवेश के नाम पर महिला से 33 लाख रुपए ऐंठे, 7.86 करोड़ रुपए का दिखाया था मुनाफा

महिला को ट्रेडिंग के लिए एक मोबाइल नंबर दिया गया था

वडोदरा  : निवेश के नाम पर महिला से 33 लाख रुपए ऐंठे, 7.86 करोड़ रुपए का दिखाया था मुनाफा

अटलादरा इलाके की रहने वाली प्रतिमा देवे ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च को मैंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में निवेश के लिए एक विज्ञापन देखा और जब मैंने उस पर क्लिक किया तो मैं एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ गई। इस ग्रुप में कई नंबर शामिल थे। फिर मैं अपोलो एक्सक्लूसिव सर्विस वीआईपी 205 नाम के ग्रुप से जुड़ गई।

महिला ने बताया कि मुझे ट्रेडिंग के लिए एक मोबाइल नंबर दिया गया था। संपर्क करने पर उसे अपोलो एरीथ ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। फिर मैंने ऐप डाउनलोड किया और पासवर्ड और यूजर आईडी बनाई।

मेरा निवेश किया जा रहा था और मेरे खाते में राशि दिख रही थी। जब मैंने 75,000 रुपये निकाले, तो वह राशि भी मेरे खाते में जमा हो गई। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। चूंकि मेरा बैलेंस 7.86 करोड़ रुपये दिखा रहा था, इसलिए जब मैं यह राशि निकालने गया, तो मुझे 10 प्रतिशत टैक्स के रूप में 67 लाख रुपये देने को कहा गया। चूंकि मेरे पास राशि नहीं थी, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो भी राशि है, वह दे दो। मैंने कुल 33.50 लाख रुपये का भुगतान किया। जिसके बदले मुझे 80 हजार वापस मिले, मेरे 32.70 लाख रुपये वापस नहीं किए गए। मैंने साइबर सेल को सूचित किया क्योंकि मुझे लगा कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है।

महिला ने बताया कि जब मैंने ऐप डाउनलोड किया तो उसमें शेयर बाजार का असली भाव दिखा। मुझे एक ऑफर दिया गया, जिसमें मुझे ऐप में चल रहे प्रॉफिट कॉन्टेस्ट में वोट करना था। वोट करने पर मुझे हर हफ्ते 5 हजार रुपए मिलने थे। जब पहली बार मेरे खाते में रकम जमा हुई तो मुझे भरोसा हो गया।

Tags: Vadodara