इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ सात मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ सात मार्च को ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी। ऑनलाइन मंच ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।
फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की डिजिटल इकाई धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है। शौना गौतम इसके निर्देशक हैं।
‘नेटफ्लिक्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की। उसने लिखा, ‘‘ कुछ-कुछ होता है ऐसी नादानियां देख कर। फिल्म ‘नादानियां’ देखें सात मार्च को केवल नेटफ्लिक्स पर।’’
फिल्म में इब्राहिम अली के साथ खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा इसमें अभिनेत्री महिमा चौधरी, दीया मिर्जा, अभिनेता सुनील शेट्टी और जुगल हंसराज भी नजर आएंगे।
Tags: Bollywood