भारी रॉड गिरने से महिला पावर लिफ्टर की मौत
जयपुर, 19 फरवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के नया शहर थाना क्षेत्र में जूनियर राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता महिला पावर लिफ्टर की प्रैक्टिस के दौरान 270 किलो की रॉड गर्दन पर गिरने से मंगलवार शाम को मौत हो गई।
थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य (17) की जिम में प्रैक्टिस करते हुए मौत हो गई। स्वर्ण पदक विजेता महिला की गर्दन 270 किलोग्राम की रॉड गिरने से टूट गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तिवाड़ी ने बताया कि जिम में जब प्रशिक्षक यष्टिका को वेट लिफ्ट करवा रहा था तो उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस दौरान प्रशिक्षक को भी सामान्य चोट आई।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाषा कुंज