सूरत : गंगा, यमुना एवं सरस्वती ने माँ तापी द्वारा भेजी चुनरी ओढ़ी
संघ के 25 लाड़लो का एक प्रतिनिधि मंडल महाकुंभ जाकर माँ तापी और जीण माँ द्वारा भेजी गई दिव्य चुनरी ओढ़ाई
श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत शाखा सीकर, ब्यावर, चूरू, थाणे, झुंझुनू, बागरा एवं घांगू ने अपने अनूठे एवं दिव्य प्रयासों की श्रृंखला में एक और प्रयास जोड़ा है।
संघ के राजेंद्र राजपुरोहित ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि जीण संघ की ओर से संघ के 25 लाड़लो का एक प्रतिनिधि मंडल बस से प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचा और उस प्रतिनिधि मंडल ने संगम स्थल पर माँ गंगा यमुना सरस्वती को माँ तापी और जीण माँ द्वारा भेजी गई दिव्य चुनरी ओढ़ाई।
उगते सूरज की बेला में जीण संघ सूरत के लाडलो ने जब नाचते गाते हर हर गंगे जय जय गंगे के जयकारो के उदघोष के साथ जब माँ गंगा यमुना एवं सरस्वती को तापी मैया की चुनरी ओढ़ाई, तो दृश्य बड़ा ही रोमांचकारी एवं विहंगम था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे तापी मैया स्वयं अपनी बहनों से मिलने महाकुंभ आई हो। उपस्थित जन समुदाय ने भी चुनरी को अपने माथे से नमन कर सौभाग्य अर्जित किया।
साथ ही जीण संघ के लाडलो ने श्री प्रयागराज का पुष्प, कंकू, चावल नारियल एवं मिष्ठान के भोग से पूजन किया एवं दूध से विशेष अभिषेक भी किया।जीण संघ के इस प्रतिनिधि मंडल में मदन सिंह राजपुरोहित, राजेंद्र राजपुरोहित, महेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं अन्य लाडले उपस्थित रहे।