बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मूल्यांकन घटकर 400 लाख करोड़ रुपये से नीचे फिसला
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप)मंगलवार को 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे फिसल गया। विदेशी कोषों की लगातार निकासी और कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।
एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 अंक पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में सेंसेक्स 465.85 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 75,531.01 अंक पर आ गया था।
मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,01,032.5 करोड़ रुपये घटकर 398 लाख करोड़ रुपये (4,580 अरब अमेरिकी डॉलर) रह गया।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल अप्रैल में 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया था।
पिछले साल 27 सितंबर को 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से सेंसेक्स 10,010.86 अंक या 11.64 प्रतिशत गिर चुका है।