ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने संसद भवन का दौरा किया
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ यहां संसद भवन का दौरा किया।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया।
सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, बेटियां कृष्णा और अनुष्का तथा सास एवं राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति भी उनके साथ थीं।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने इसकी वास्तुकला की भव्यता की प्रशंसा की।
उन्होंने दर्शक दीर्घा, कक्ष, संविधान हॉल और संविधान सदन का भी दौरा किया।