मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

रीवा, 18 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चुरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास सुबह करीब 10:30 बजे यह हादसा हुआ। यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि पीड़ित दो मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल शामिल थी।

चुरहटा पुलिस थाना प्रभारी आशीष मिश्रा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या पीड़ित दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे।

हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रत्यक्षदर्शी रजनीश शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए दावा किया कि तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और उस पर सवार लोगों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया।

रजनीश ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

मृतकों की पहचान आशीष साकेत, शिव बहादुर साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत के रूप में हुई है।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे सभी जेरूका गांव के निवासी थे।