दिल्ली सीएमओ ने ‘एक्स’ को पत्र लिखकर उसका आधिकारिक हैंडल बहाल करने की मांग की

दिल्ली सीएमओ ने ‘एक्स’ को पत्र लिखकर उसका आधिकारिक हैंडल बहाल करने की मांग की

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को पत्र लिखकर "सीएमओ दिल्ली" के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा। इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित तौर पर कहने पर बदलकर "केजरीवाल एट वर्क" कर दिया गया था।

इससे एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आधिकारिक 'सीएमओ दिल्ली' का नाम बदलने के मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की।

पिछले हफ्ते घोषित हुए चुनावी नतीजों में भाजपा ने 70 में से 48 सीट जीतकर दिल्ली विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया।

सीएमओ ने शुक्रवार को ‘एक्स’ को भेजे गए ईमेल में कहा कि उनके "ग्रे टिक" वाले हैंडल, का नाम बदलकर "केजरीवाल एट वर्क" कर दिया गया है। इस हैंडल पर लगभग 9,90,000 फॉलोअर हैं।

सीएमओ ने कहा, “स्थापित प्रथा के अनुसार, आधिकारिक हैंडल किसी व्यक्ति से संबद्ध नहीं होते हैं तथा परिवर्तन होने पर उत्तराधिकारियों (अगली सरकार) को हस्तांतरित कर दिए जाते हैं... 'एक्स' मंच से अनुरोध है कि "सीएमओ दिल्ली" को बहाल किया जाए तथा इसका पासवर्ड कृपया आधिकारिक ईमेल आईडी ‘सीएम दिल्ली एट एनआईसी डॉट इन” पर भेजा जाए, जो मुख्यमंत्री की अधिकृत आधिकारिक आईडी है।”

पत्र में कहा गया है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल का दुरुपयोग नहीं किया जा सकेगा और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। पत्र में सोशल मीडिया मंच से “सीएमओ दिल्ली” नाम वाले किसी भी अन्य अकाउंट को तुरंत निष्क्रिय करने को कहा गया है।

एक दिन पहले भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से ‘एक्स’ पर ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट डालने के लिए इसके कथित इस्तेमाल पर सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट तलब करने की मांग की।

 

Tags: Delhi