चुरू जिले में सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत: पुलिस

चुरू जिले में सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत: पुलिस

जयपुर, 11 फरवरी (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले में कार और ट्रक की टक्कर में एक लेखाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों लोग रिश्ते में भाई थे।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात रतनगढ़ थाना क्षेत्र में लधासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ।

रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद सरदारशहर लौट रहे थे।

मृतकों में रतनगढ़ नगर पालिका के लेखाकार अरुण सोनी (50) भी शामिल थे। हादसे में उनकी मौसी के बेटे गंगानगर निवासी डिंपल सोनी (35) और सरदारशहर निवासी पंकज सोनी (32) की भी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद ट्रक भी हाईवे पर पलट गया। इसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रतनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।