महाकुंभ से जुड़े भ्रामक पोस्ट करने पर 14 ‘एक्स’ एकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी
महाकुंभ नगर, नौ फरवरी (भाषा) महाकुंभ नगर की पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वाले 14 ‘एक्स’ एकाउंट की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया निगरानी के दौरान यह तथ्य सामने आया कि एक ‘एक्स (पूर्व ट्विटर)’ अकाउंट से झारखंड के धनबाद के एक वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ प्रयागराज का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मेले में अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस द्वारा खूब पिटाई की जा रही है।
इस वीडियो की जांच करने पर यह घटना धनबाद की निकली जहां पुलिस ने एक जनवरी, 2025 को लाठीचार्ज किया था।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 14 ‘ एक्स (पूर्व ट्विटर)’ एकाउंट की पहचान की गयी तथा उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।