उत्तर प्रदेश: बरेली में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: बरेली में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

बरेली, आठ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रिठौरा कस्बे में हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपने एक दोस्त के साथ मिठाई लेकर घर लौट रहा था कि तभी ये हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई, जब 25 वर्षीय सतीश अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो कार से शुक्रवार शाम को बरेली शहर से मिठाई लेकर वापस लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण सतीश की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, घायलों में से सतीश और उसका दोस्त विजनेस यादव (24) की अस्पताल में शुक्रवार देर रात तीन बजे के करीब मौत हो गई जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शनिवार अपराह्न शव परिजन को सौंप दिया गया।

हाफिज गंज थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सतीश की बृहस्पतिवार को स्वाति से शादी हुई थी।