जयपुर के पास भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, छह अन्य घायल: राजस्थान पुलिस

जयपुर के पास भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, छह अन्य घायल: राजस्थान पुलिस

जयपुर, छह फरवरी (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास दूदू कस्बे में बृहस्पतिवार को एक रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने कहा कि एक टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और कार से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मोखमपुरा में हुआ।

पुलिस के अनुसार जोधपुर डिपो की रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी और सामने से एक कार आ रही थी। टायर फटने के कारण बस ‘डिवाइडर’ पार कर कार से टकरा गई।

खंडेलवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश कुमार रेगर, उनके भाई सुरेश रेगर, बबलू मेवाड़ा, किशन लाल, रविकांत, उनके भाई बाबू, नारायण लाल और प्रमोद सुथार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार ये सभी यात्री भीलवाड़ा के कोटडी कस्बे के निवासी थे और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने जा रहे थे।

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मोखमपुरा क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘‘जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों के लिए त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’