किआ इंडिया को कलपुर्जे के आयात पर 15.5 करोड़ डॉलर का कर नोटिस

किआ इंडिया को कलपुर्जे के आयात पर 15.5 करोड़ डॉलर का कर नोटिस

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) किआ इंडिया को कलपुर्जे के आयात पर अधिकारियों से कर मांग का नोटिस मिला है, जबकि वाहन विनिर्माता ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

कंपनी ने कहा कि इस मामले में विस्तृत प्रतिक्रिया दाखिल की गई है।

उद्योग सूत्रों के अनुसार कर अधिकारियों ने वाहन विनिर्माता को उसके प्रीमियम मॉडल कार्निवल के लिए कलपुर्जों के आयात की गलत घोषणा के लिए 15.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर नोटिस दिया है।

इस मुद्दे पर संपर्क करने पर किआ ने कहा कि एक जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाले ब्रांड के रूप में वह अपने संचालन में सभी नियामक आवश्यकताओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने कहा, ''हमने जब भी जरूरी हुआ अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग किया है, और हम सभी प्रक्रियाओं में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं।''

इसने आगे कहा, ''मौजूदा मामले के संबंध में हमने व्यापक साक्ष्य और दस्तावेज के साथ एक विस्तृत प्रतिक्रिया पहले ही दाखिल कर दी है।''

कंपनी ने कहा कि चूंकि इस समय इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारी विचार कर रहे हैं, इसलिए वह इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं कर पाएगी।