क्लीनमैक्स, अमेजन ने कर्नाटक में 100 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिए पीपीए पर किए हस्ताक्षर

क्लीनमैक्स, अमेजन ने कर्नाटक में 100 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिए पीपीए पर किए हस्ताक्षर

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) क्लीनमैक्स ने 100 मेगावाट अक्षय ऊर्जा समाधान के लिए अमेजन के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

क्लीनमैक्स ने बयान में कहा, अमेजन के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत वह कर्नाटक के कोप्पल में पवन ऊर्जा परियोजना का विकास और संचालन करेगा।

क्लीनमैक्स के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने कहा, ‘‘ एक ऐसी कंपनी के रूप में जिसने हमेशा स्थिरता को बढ़ावा दिया है, क्लीनमैक्स अपने परिचालन को कार्बन मुक्त बनाने में मदद करने के लिए अमेजन के साथ सहयोग कर खुश है। साथ ही यह भारत के हरित ऊर्जा परिदृश्य को आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा।’’

यह परियोजना राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ी होगी और अमेजन के परिचालन द्वारा खपत की जाने वाली बिजली के बराबर बिजली उपलब्ध कराने में मदद करेगी।