एमआरएफ का तीसरी तिमाही में मुनाफा 38 प्रतिशत घटकर 315.46 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) टायर विनिर्माता एमआरएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत घटकर 315.46 करोड़ रुपये रह गया। कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण मुनाफा घटा है।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 509.71 करोड़ रुपये रहा था।
एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 7,000.82 करोड़ रुपये रही जबकि गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6,162.46 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 5,557.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,674.72 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा, कच्चे माल की लागत 4,656.1 करोड़ रुपये रही, जबकि गत वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,790.59 करोड़ रुपये थी।
एमआरएफ के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने छह फरवरी 2025 को हुई बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की दर से तीन रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है।