रियल्टी कंपनियों में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2024 में सबसे ज्यादा 28,800 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की
नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज 28,800 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों की बिक्री के साथ कैलेंडर वर्ष 2024 में सभी सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों में सबसे आगे रही है।
कंपनी ने कहा कि देश के कई शहरों में उसकी आवासीय परियोजनाओं के प्रति घर खरीदारों का रुझान काफी अधिक रहा जिसकी वजह से उसका बिक्री आंकड़ा अच्छा रहा है।
बाजार मूल्यांकन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2024 में करीब 20,650 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बेचीं। इसमें डीएलएफ की गुरुग्राम में स्थित बेहद आलीशान परियोजना ‘द डहेलियाज’ की अहम भूमिका रही।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने निवेशकों के समक्ष एक प्रस्तुति में कहा, ‘‘किसी भी सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेवलपर के लिए एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक बिक्री आंकड़े को हमने हासिल किया है। बुकिंग मूल्य 69 प्रतिशत बढ़कर 28,800 करोड़ रुपये का रहा जबकि मात्रा के लिहाज से हमने 2.63 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र बेचा है।’’
इसमें दिल्ली-एनसीआर बाजार ने 9,936 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई जबकि मुंबई महानगर क्षेत्र (9,177 करोड़ रुपये) दूसरे और बेंगलुरु (5,303 करोड़ रुपये) तीसरे स्थान पर रहा।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ कैलेंडर साल 2024 में अपने सबसे अधिक बुकिंग, संग्रह, परिचालन नकदी प्रवाह, आमदमी और आपूर्ति आंकड़ा हासिल किया है।’’