विश्व बैंक के भारत प्रमुख ने फडणवीस से मुलाकात की, महाराष्ट्र में सहयोग बढ़ाने की पुष्टि की

विश्व बैंक के भारत प्रमुख ने फडणवीस से मुलाकात की, महाराष्ट्र में सहयोग बढ़ाने की पुष्टि की

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) विश्व बैंक के भारत प्रमुख ऑगस्त तानो कुआमे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय ऋणदाता राज्य के लिए सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

कुआमे ने कहा कि महाराष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में जारी परियोजनाओं का आकार इस समय 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

उन्होंने मुंबई में फडणवीस से मुलाकात के बाद पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विश्व बैंक आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को बढ़ाना चाहता है।’’

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान विश्व बैंक के अधिकारियों ने कई संभावित परियोजनाओं और विचारों पर चर्चा की। इसमें शहरी इलाकों को रहने योग्य, कुशल और टिकाऊ बनाने का एक बड़ा कार्यक्रम शामिल था।

कुआमे ने कहा कि किसी भी प्रतिबद्धता पर अंतिम निर्णय बैंक के उपयुक्त अधिकारी करेंगे।