रक्षा कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल समेत आठ कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी

रक्षा कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल समेत आठ कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) रक्षा उपकरण विनिर्माता एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल और पीवीसी ब्लेंड आधारित निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी कुमार आर्क टेक सहित आठ फर्मों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये सामूहिक रूप से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है, उनमें सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स और प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स शामिल हैं। बाजार नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इन फर्मों का लक्ष्य कुल मिलाकर 6,500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है।

सेबी को अक्टूबर और नवंबर के बीच इन कंपनियों से आईपीओ लाने के अनुरोध मिले थे। इसके लिए 28-31 जनवरी के बीच सेबी ने निष्कर्ष जारी किए। सेबी की भाषा में निष्कर्ष मिलने का मतलब सार्वजनिक निर्गम लाने की अनुमति है।

इस बीच, वाहन कलपुर्जा कंपनी विनी कॉरपोरेशन ने बिना कोई कारण बताए 27 जनवरी को आईपीओ लाने के अपने आवेदन को वापस ले लिया।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, एसएमपीपी लिमिटेड के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 580 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। इसके अलावा प्रवर्तक शिव चंद कंसल ने 3,420 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस निर्गम से मिली 481 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 412 करोड़ रुपये कंपनी को तथा 69 करोड़ रुपये इसकी अनुषंगी कंपनी एसआरपी प्रॉसपेरिटा होटल वेंचर्स लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे।

कुमार आर्क टेक के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के आईपीओ में 550 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ से 200 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ पूरी तरह 1.9 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के रूप में है। इसी तरह बिजली उत्पाद समाधान तैयार करने वाली कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है और इसमें कोई ओएफएस शामिल नहीं है।