प्रधानमंत्री मोदी ने अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी
By Loktej
On
नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत बेहतरीन ‘टीम वर्क’ के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है।
भारत ने रविवार को कुआलालंपुर में महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता।
मोदी ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमें अपनी नारी शक्ति पर बहुत गर्व है! आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में विजयी होने के लिए भारतीय टीम को बधाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह जीत हमारे बेहतरीन ‘टीम वर्क’ के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है। यह जीत कई उभरते एथलीट को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’